कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से सीबीएसई और आईसीएसई समेत तमाम राज्यों के बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके चलते सुप्रीम कोर्ट में आज CBSE और ICSE समेत राज्य बोर्ड के 12वीं के छात्रों की मार्किंग स्कीम पर सुनवाई होगी। उम्मीद है कि सीबीएसई और आईसीएसई आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान छात्रों के मूल्यांकन मानदंड के बारे में बताएंगे। इन सबके बीच 12वीं के लाखों छात्र भी मॉर्किंग स्कीम घोषित किए जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
12वीं के परिणाम जारी करने की तिथि जल्द घोषित होने की संभावना
यदि सुप्रीम कोर्ट सीबीएसई द्वारा बताए गए इवैल्यूएशन क्राइटेरिया को मंजूरी दे देता है तो इसे लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद जल्द ही 12वीं के परिणाम जारी किए जाने की तारीख भी घोषित कर दी जाएगी। बता दें कि 1 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी जिसके बाद कई राज्यों ने भी अपनी बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी।
Leave Your Comment