हिमाचल में बीती कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के कॉलजों में यूजी प्रथम, द्वितीय और फाइनल ईयर की परीक्षाएं करवाने के लिए हरी झंडी मिल गई थी। प्रदेश विश्वविद्यालय एक जुलाई से स्नातक डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू करने के साथ ही 15 जुलाई से द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं भी शुरू करेगा। 15 जुलाई से बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं शुरू होगी। इन परीक्षाओं का संभावित परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विंभाग ने परीक्षा शेड्यूल को लेकर किसी भी तरह की आपत्तियों को दर्ज करने के लिए तीन जुलाई तक का समय दिया है। परीक्षार्थी और शिक्षक और कॉलेज प्रशासन परीक्षा तिथि को लेकर किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज कर पाएंगे। पांच जुलाई को विवि परीक्षा का फाइनल शेड्यूल जारी कर देगा।
Page Views:
396
Leave Your Comment