देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट नोवावैक्स वैक्सीन को अब बच्चों पर ट्रायल करने योजना बना रही है। संसथान जुलाई के महीने में नोवावैक्स वैक्सीन का बच्चों के ऊपर परीक्षण कर सकती है। इसके साथ ही संसथान देश में सितंबर तक अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स की कोरोना वैक्सीन के आने की उम्मीद कर रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ नोवावैक्स वैक्सीन की प्रभावशीलता के आंकड़े आशाजनक और उत्साहवर्धक बताया था। टीका शरीर को कोरोना वायरस पहचानने, खासकर इसे ढकने वाले स्पाइक प्रोटीन की पहचान करने के लिए प्रशिक्षित करता है और वायरस से लड़ने के लिए तैयार करता है। इस टीके को फ्रिज के मानक तापमान पर रखा जा सकता है और यह वितरण करने में आसान है। वैक्सीन कुल मिलाकर करीब 90.4 फीसदी असरदार है और शुरुआती आंकड़ें बताते हैं कि यह सुरक्षित है।
Leave Your Comment