सुप्रीम कोर्ट में 21 जून को बोर्ड परीक्षाओं और मूल्यांकन संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सीबीएसई बोर्ड ने हलफनामा दायर कर बताया कि 15 अगस्त से लेकर 15 सितंबर के बीच 12वीं की लिखित परीक्षा आयोजित कराई जा सकती हैं जोकी वैकल्पिक होंगी और छात्र अगर चाहें तो इनमें शामिल हो सकते हैं। वैसे बोर्ड 31 जुलाई तक 12वीं का रिजल्ट हाल ही में बने क्राइटेरिया के आधार पर जारी कर देगा।
सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक छात्रों का रिजल्ट 30:30:40 क्राइटेरिया के आधार पर तैयार किया जाएगा। लेकिन जो विद्यार्थी परीक्षा देंगे, उनका फाइनल रिजल्ट लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर बनाया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और जल्द ही बोर्ड इस बारे में ज्यादा जानकारी शेयर कर सकता है। इसके अलावा बोर्ड ने कहा कि एक कमिटी रिजल्ट पर छात्रों की आपत्ति को देखेगी।
वहीं, सीबीएसई ने कुछ दिन पहले बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों को लेटर लिखकर बताया था कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को तैयार करने के लिए एक आईटी सिस्टम डेवलप किया जा रहा है। साथ ही एक हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी, जो स्कूलों को रिजल्ट बनाने में मदद करेगी। इसके इस्तेमाल से कम समय में रिजल्ट तैयार किया जा सकेगा।
Leave Your Comment