कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना की तीसरी लहर के लिए केंद्र को आगाह किया है। कोरोना पर राहुल गांधी ने श्वेत पत्र जारी किया है। राहुल ने कहा कि श्वेत पत्र का लक्ष्य देश को तीसरी लहर के लिए तैयार करने में मदद करने के लिए है। देश में कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है इसलिए सरकार को पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए और दूसरी लहर में जो गलतियां हुई हैं तीसरी लहर में उससे बचना चाहिए।
अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाओं का पहले से इंतजाम कर लेना चाहिए। दूसरी लहर के दौरान बिस्तर, ऑक्सीजन और मेडिकल उपकरणों की सप्लाई नहीं हो पाई थी जो तीसरी लहर आने से पहले करनी चाहिए। इसके अलावा गरीबों के खातों में सीधा पैसा जाए ताकि वो इस महामारी से लड़ सकें। वहीं, जिन लोगों ने कोरोना की वजह से अपनों को खोया है उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए।
इसके साथ ही देश में 21 जून के दिन कोरोना वैक्सीनेशन ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ा है। 21 जून को एक दिन में 86 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई हैं। रिकॉर्ड टीकाकरण पर राहुल गांधी ने कहा कि वैक्सीनेशन की कल से अच्छी शुरुआत हुई है लेकिन केवल एक दिन ही नहीं हर रोज बड़ी संख्या में टीके लगना चाहिए। आखिर वैक्सीनेशन से ही कोरोना हार सकता है। कोरोना पर सरकार को अपनी गलतियां भी सुधारनी होगी।
Leave Your Comment