कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कोरोना टीकाकरण को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गाँधी ने कहा है कि जब तक निरंतर बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण नहीं होता तब तक हमारा देश सुरक्षित नहीं है। अफ़सोस, केंद्र सरकार PR इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही है।
इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लके माध्यम से कहा था कि वायरस अपना स्वरूप बदल रहा है और पूरा देश जानता है कि तीसरी लहर आने वाली है। इसीलिए हम सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि वह अभी से पूरी तैयारी करे। राहुल ने कहा कि यह जरूरी है कि तीव्र गति से टीकाकरण किया जाए। देश में टीकाकरण युद्धस्तर पर होना चाहिए।
गौरतलब है कि मंगलवार को कोरोना टीके की 88 लाख से अधिक खुराक दी गई थी। वहीं, इससे पहले टीकाकरण की नई नीति लागू होने के पहले दिन 82 लाख से अधिक टीके की खुराक लगाई गई थी। इसी को लेकर विपक्ष केंद्र पर हमला कर रहा है। कांग्रेस का कहना है कि टीकाकरण हर दिन एक रफ्तार से किया जाना चाहिए।
Leave Your Comment