जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर 24 जून को हुई सर्वदलीय बैठक के बाद आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिले फिर चुनाव हो। उन्हें पहले परिसीमन उसके बाद चुनाव और फिर राज्य का दर्जा मंजूर नहीं है। वो पहले परिसीमन फिर राज्य का दर्जा और तब जाकर चुनाव चाहते हैं।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि गुलाम नबी आजाद ने उन सबकी तरफ से बैठक में बात की और कहा कि हम ये टाइमलाइन नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि पहले परिसीमन फिर राज्य का दर्जा फिर चुनाव। चुनाव करवाना ही है तो पहले राज्य का दर्जा लौटा दीजिए उसके बाद हम चुनाव पर बात करेंगे।
वहीं, पीएम मोदी के साथ हुई बैठक पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पीएम से मुलाकात बहुत अच्छी रही। सभी पार्टियों ने अपनी बात को उनके सामने रखा। उनकी तरफ से ये पहला कदम था कि किसी भी तरीके से जम्मू-कश्मीर के हालात बेहतर बनाए जाएं और एक सियासी दौर शुरू किया जाए। हालाँकि, फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब तक वो अपनी जमात से बात नहीं कर लेते तब तक कुछ कह नहीं सकते।
Leave Your Comment