देश में कोरोना संक्रमण की दर पहले से काफी कम होती नज़र रही है। 75 दिन बाद देश में कोरोना वायरस के सबसे कम दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 60,471 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,95,70,881 हो गई है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.45 फीसदी है, जो लगातार 8 दिनों से 5 फीसदी से कम है। पॉजिटिविटि रेट बढ़कर 95.64 फीसदी हो गया है। हालांकि कोरोना से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। कोरोना वायरस से 2,726 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,77,031 हो गई है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 39,27,154 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,90,44,072 हो गया है। संक्रमण दर कम होने से कई राज्यों ने कोरोना पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है लेकिन बाज़ार अभी भी पूरी तरह से नहीं खुले है।
Leave Your Comment