भारत में में जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31 हजार 222 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 290 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 42 हजार 942 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 22 लाख 24 हजार 937 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 92 हजार 864 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक 3 करोड़ 30 लाख 58 हजार 843 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से अबतक 4 लाख 41 हजार 42 लोगों की मौत हो चुकी है।
Page Views:
306
Leave Your Comment