अगले वर्ष कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के भाजपा ने कमर कस ली है। 2022 में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने चुनाव प्रभारी तैनात कर दिए है , इसी के चलते बीजेपी ने उतर प्रदेश की कमान धर्मेंद्र प्रधान के हाथों में सौंपी है , इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, सरोज पांडेय, शोभा करंदलाजे, कैप्टन अभिमन्यु, अन्नपूर्णा देवी और विवेक ठाकुर को यूपी चुनाव के लिए सहप्रभारी बनाया गया।
पंजाब चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ-साथ हरदीप पुरी, मीनाक्षी लेखी, विनोद चावड़ा को और गोवा चुनाव के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदारी दी गई है। उत्तराखंड के लिए पार्टी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को जिम्मेदारी दी है, उनके साथ लॉकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह को भी सह-प्रभारी बनाया गया है।
बता दें की अगले साल 2022 में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। मार्च-अप्रैल के बीच में होने वाले इन चुनावो के लिए सभी राजनैतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को मिशन 2024 का सेमीफाइनल भी कहा जा सकता है। पंजाब को छोड़ कर चार राज्यों में अभी बीजेपी की सरकार है।
Page Views:
274
Leave Your Comment