कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों में कमी ने भले ही बिहार को राहत दी हो, लेकिन अब ब्लैक फंगस के मामलों से राज्य की चिंता बढ़ रही है। म्यूकर माइकोसिस के तौर पर जाना जानेवाला ब्लैक फंगस एक नई चुनौती बनकर उभरा है।
स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़े जारी कर बताया कि राज्य भर में कल तक 562 ब्लैक फंगस के मामले दर्ज किए गए। कोरोना संक्रमण से उबर चुके मरीजों में पाई जानेवाली बीमारी के कारण 76 लोगों की जान चली गई जबकि मात्र 153 का अब तक पूरी तरह इलाज हुआ है। राज्य में ब्लैक फंगस के अधिकतर मरीजों का इलाज इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइेंस, पटना और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस, पटना में करने की सुविधा है। एम्स पटना में वर्तमान में ब्लैक फंगस के 102 मरीजों का इलाज किया जा रहा है जबकि आईजीआईएमस में 114 मरीज उपचाराधीन हैं।
Page Views:
239
Leave Your Comment