भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर घर वापसी कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने वाले मुकुल रॉय की सुरक्षा को गृह मंत्रालय ने गुरुवार को वापस ले लिया है। तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर मुकुल रॉय को केंद्र सरकार ने वाई प्लस सुरक्षा दी थी। बंगाल चुनाव से पहले उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए जेड श्रेणी में अपग्रेड कर दिया गया था। मुकुल रॉय ने बीते शुक्रवार को भाजपा छोड़कर टीएमसी में वापसी कर ली है। टीएमसी में शामिल होने के बाद मुकुल रॉय ने शनिवार को अपनी सीआरपीएफ सुरक्षा वापस लेने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था। जिसे ग्रह मंत्रालय ने स्वीकार कर सुरक्षा वापिस लेली।
हालांकि, अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें बंगाल पुलिस के जवानों की सुरक्षा दे दी है। पुलिस के जवान उनके साथ अब 24 घंटे सुरक्षा में रहेंगे। वहीं, अंदेशा है कि टीएमसी में आने के बाद उन्हें ममता सरकार मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती हैं।
Leave Your Comment