भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को पार्टी के सभी राष्ट्रीय उपाध्यक्षो की बैठक बुलाई गई है जिसमें विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया जाएगा। यूपी पंचायत चुनाव के परिणाम से सतर्क भारतीय जनता पार्टीअब एक्टिव मोड में आ गई है। पार्टी अभी से ही आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग गई है।
इस बेरथक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शामिल होंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों पर मंथन किया जाएगा। गौरतलब है कि यूपी, उत्तराखंड के साथ ही पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार है जबकि पंजाब में कांग्रेस सत्ता में है। हाल ही में हुए यूपी पंचायत चुनाव के नतीजे पार्टी के लिहाज से अच्छे नहीं रहे। इसके बाद बीजेपी में लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चला। यूपी में बदलाव तक की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। दूसरी तरफ पंजाब में भी पिछले चुनाव की तुलना में इस बार हालात अलग हैं। पिछले चुनाव में बीजेपी ने शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इसबार बदली परिस्थितियों में एसएडी से गठबंधन टूट चुका है किसान आंदोलन भी यूपी और पंजाब में बीजेपी के लिए चिंता का सबब हो सकता है।
Leave Your Comment