कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एआईसीसी महासचिवों, राज्य प्रभारियों और पीसीसी अध्यक्षों की बैठक बुलाई है पार्टी के महासचिवों और प्रभारियों की बैठक बुलाई है। जानकारी अनुसार इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और अन्य मौजूदा मुद्दों पर पर चर्चा की जाएगी।
केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए इस बैठक में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के खिलाफ आंदोलन करने को लेकर कांग्रेस द्वारा रणनीति बनाई सकती है। हाल में ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन किया था। लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है ऐसे में कांग्रेस एक बार फिर सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही है। इससे पहले रविवार को कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार लोगों के प्रति जिम्मेदारी और संतुलन की भावना को पूरी तरह भूल चुकी है।
Leave Your Comment