चल्होग-सल्याणी सड़क पर सल्याणी चौक के समीप रविवार रात करीब डेढ़ बजे एक कार बेकाबू होकर 200 मीटर खाई में लुढ़क गई। हादसे में सेना के जवान समेत दो युवकों की मौत हो गई है। एक अन्य सवार को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर कर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय उमेश चंद और 28 वर्षीय दिनेश चंद गांव सल्याणी के रूप में हुई है। इनमें दिनेश सेना का जवान है, जो अवकाश पर घर आया था। वहीं, कार चालक व मालिक घायल राकेश कुमार को सरकाघाट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक देर रात करीब एक बजे सल्याणी चौक के समीप कार के गिरने से जोर से धमाका हुआ। आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बारीक में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और सोमवार दोपहर तक पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घायल को ग्रामीणों की मदद से पुलिस के पहुंचने से पहले ही अस्पताल पहुंचाया जा चुका था।
Leave Your Comment