ऊर्जा मंत्री शनिवार यानि 11 सितम्बर को कुनिहार का दौरा करंगे। इस दौरान प्रदेश के ऊर्जा मन्त्री कुनिहार में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। अर्की भाजपा मण्डल अध्यक्ष डीके उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को कुनिहार के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में ऊर्जा मन्त्री सुखराम चौधरी ठीक 10 बजे पहुंच जाएंगे और वहां पर विद्युत विभाग सहित अन्य जनता की समस्याओं को भी सुनेगें।साथ ही अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करेंगें। मण्डल अध्यक्ष ने सभी पार्टी पदधिकारियों, कार्यकर्ताओं, स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज संस्थाओं से जुड़े सभी लोगों से अपील की है कि सभी इस अवसर का लाभ उठाकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करवाने हेतु समय पर पहुंचे।\
Page Views:
201
Leave Your Comment