जिला काँगड़ा में युवा कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला कांगड़ा युवा कांग्रेस के महामंत्री नीरज शर्मा ने की। नीरज शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि पूर्व विधायक संजय रतन ने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में पूरे ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के हर कोने में करोड़ों रुपए की लगत से विकास कार्य किये है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक संजय रतन ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पीने के पानी, सड़कों व प्रशासनिक इकाइयों के कार्यालय के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट शुरू करवाकर जनता को समर्पित किए थे। जिनका आज ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा की हर बूथ, पंचायत स्तर पर युवा कांग्रेस को मजबूत करने के लिए युवाओं की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए युवा कांग्रेस ने पूर्व विधायक संजय रतन की जीत के लिए कमर कस ली गई है। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और संजय रतन की विकासधारा के साथ जोड़ने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के 4 साल के कार्यकाल में गैस सिलेंडर, पेट्रोल,डीजल, खाद्य पदार्थों के दाम आसमान को छू रहे हैं जिससे जनता के ऊपर भारी बोझ पड़ रहा है। प्रदेश की जनता भाजपा की तानाशाही सरकार व भाजपा नेताओं के लच्छेदार भाषणों और जुमलो से परेशान हो चुकी है और अब जनता 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को जड़ से उखाड़ने का मन बना चुकी है।
इस मौके पर युवा अध्यक्ष राज राणा, पूर्व जिला महासचिव विक्रमजीत सिंह, शहरी अध्यक्ष अंकुश सूद, महासचिव सदीक मोहम्मद, अनिल बलिया, मनीष चौधरी, प्रवीण कुमार,कबीर शर्मा, जुगेश चौधरी,प्रिंस शर्मा, अल्केश, रोहित, गौरव, इल्म दीन, अयूब खान, कपिल चौधरी, बलवंत चौधरी, सतीश कुमार, अभिषेक, रिंकू शर्मा,रविंद्र कुमार, विशाल राणा, आकाश शर्मा, रोहित कुमार काकू,अभिषेक राणा, बलविंदर, साहिल कुमार, प्रदीप, राकेश, सौरव, अजय, रोबिन आदि सैकड़ो युवा कांग्रेस कार्येकर्ता मौजूद रहें।
Page Views:
250
Leave Your Comment