हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में प्रवेश करने के लिए बाहरी राज्यों के सैलानी वाहनों को अब टैक्स देना होगा। लाहौल स्पीति के प्रवेश द्वार पर स्थित अटल सुरंग रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल के समीप विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के तहत बैरियर स्थापित किया गया है। इसके तहत एकत्र की जाने वाली राशि स्थानीय क्षेत्र में विकास, साफ सफाई और सुविधाओं पर खर्च की जाएगी। अटल सुरंग रोहतांग के बनने के बाद लाहौल-स्पीति में सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिससे पर्यटकों द्वारा इस्तेमाल कर फेंके जाने वाले कूड़े की साफ-सफाई तथा सभी को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हों, इसके लिए प्रशासन ने नॉर्थ पोर्टल के समीप साडा का बैरियर स्थापित किया है। बैरियर पर टैक्स लेना भी शुरू कर दिया गया है।
Page Views:
365
Leave Your Comment