देश में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही ह। बीते 91 दिनों बाद सबसे कम कोरोना केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 42,640 नए कोरोना केस सामने आए हैं और 1167 संक्रमितों ने अपनी जान गवाई है। बीते दिन 81,839 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 40,366 एक्टिव केस कम हो गए।
देश में लगातार 40वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। वहीं, 21 जून तक देशभर में 28 करोड़ 87 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। कोरोना से मृत्यु दर 1.30 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है। एक्टिव केस घटकर 3 फीसदी से कम हो गए हैं।
इसके साथ ही, कोविड टीकाकरण के लिए संशोधित दिशानिर्देशों के पहले दिन सोमवार को देशभर में टीके की 86.16 लाख से अधिक खुराक दी गईं। इससे पहले कोविड वैक्सीन की सर्वाधिक 48 लाख से अधिक खुराक एक अप्रैल को लगाई गई थी।
Leave Your Comment