जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर पाकिस्तान से बात करने का राग अलापा है। गुपकर एलायंस की बैठक में सभी कश्मीरी नेताओं ने सर्वदलीय बैठक में शामिल होने का फैसला लिया ह। बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सरकार को कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से बात करनी चाहिए। शांति बहाली के लिए संवाद ही एक रास्ता है। यह पहली बार नहीं है जब महबूबा ने कश्मीर मामले पर पाकिस्तान का राग अलापा हो, वह कई बार पाकिस्तान से बात करने की वकालत कर चुकी हैं।
नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के आवास पर गुपकार गठबंधन के सदस्यों दलों की बैठक थी जिसमें केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर मंथन चल रहा था। बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमसे जो छीन लिया गया है, हम उसके बारे में बात करेंगे। इस दौरान इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान से बात करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में अमन लाना है तो उन्हें जम्मू-कश्मीर में बातचीत करनी चाहिए और मुद्दों के समाधान के लिए पाकिस्तान के साथ भी बातचीत करनी चाहिए। इसके अलावा महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से कश्मीरी नेताओं को रिहा करने की भी मांग की।
Leave Your Comment