देशभर में अबतक तीन करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसमें तीन लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 50,848 नए कोरोना केस आए हैं और 1358 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं, पिछले कल 68,817 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 19,327 एक्टिव केस कम हो गए हैं। 22 जून तक देशभर में 29 करोड़ 46 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज़ दिए जा चुके हैं। वहीं, अबतक 39 करोड़ 59 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.30 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है। लगातार 41वें दिन रिकवरी रेट कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा है। एक्टिव केस घटकर 3 फीसदी से कम हो गए हैं।
Page Views:
269
Leave Your Comment