हिमाचल पथ परिवहन निगम के केलांग डिपो की ओर से देश के सबसे लंबे 1026 किमी लेह-दिल्ली रूट पर एक जुलाई से बाहरी राज्यों के लिए 50 फीसदी सवारियों के साथ बस सेवा आरंभ की जाएगी।
हालांकि, इस बार सीमा सड़क संगठन ने इस सड़क को दो माह पहले ही यातायात के लिए बहाल कर दिया था और निगम प्रबंधन द्वारा इस रूट पर 15 अप्रैल से बस चलाने की तैयारी भी कर ली गई थी। लेकिन कोविड के चलते सरकार ने बस संचालन को रोक दिया था। एशिया के सबसे ऊंचे गांव किब्बर और मनाली-लेह रूट पर रोहतांग दर्रा (13050) बारालाचा दर्रा(16020) नकी दर्रा (15552) लाचुंग दर्रा (16620) तंगलंग दर्रा (17480) से होते हुए सेवाएं देने के लिए वर्ष 2017 में एचआरटीसी का केलांग डिपो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ है।
Page Views:
333
Leave Your Comment