उत्तर रेलवे कालका और शिमला के बीच ‘हॉप-ऑन हॉप-ऑफ’ रेल सेवा शुरू करने जा रहा है। यह सेवा गोवा की तर्ज पर कालका-शिमला ट्रैक पर शुरू की जाएगी।
यूनेस्को की ओर से वर्ल्ड हेरिटेज घोषित कालका-शिमला ट्रैक पर एक जुलाई से शुरू होने वाली इस सेवा के तहत कालका और शिमला के बीच सैलानी एक ही टिकट पर किसी भी ट्रेन कोच में सफर कर सकेंगे। साथ ही किसी भी स्टेशन पर उतरने के बाद सीटों की उपलब्धता के अनुसार दोबारा किसी दूसरी ट्रेन में किसी भी कोच में सफर कर सकेंगे। इस सेवा का टिकट एक दिन, दो दिन या तीन दिन के लिए वैध होगा। जो बस पास की तरह काम करेगा।
इस टिकट की दरें एक दिन के लिए व्यस्कों के लिए 500 जबकि बच्चों के लिए 250 रुपये, दो दिन की टिकट वयस्कों के लिए 800 और बच्चों के लिए 250, और वहीं, तीन दिन के लिए यह दरें वयस्कों के लिए 1000 तथा बच्चों के लिए 500 होंगी। टिकट गैर हस्तांतरणीय होंगे और इनकी बुकिंग के समय पहचान पत्र की एक प्रति जमा करानी होगी, जिसे टिकट के साथ संलग्न किया जाएगा। कालका-शिमला सेक्शन के किसी भी स्टेशन के बुकिंग कार्यालय से यह टिकट खरीदे जा सकते हैं। आशा है कि सैलानी रेलवे की इस सेवा का भरपूर लाभ उठाएंगे।
Leave Your Comment