केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान भुंतर एयरपोर्ट के बाहर हंगामा हो गया। जिला कुल्लू के एसपी गौरव सिंह को मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी में तैनात एक सुरक्षा अधिकारी द्वारा पैर से ठोकर मारने पर हड़कंप मच गया है।
जानकारी अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के स्वागत के लिए भुंतर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा अधिकारी व एसपी कुल्लू गौरव के बीच जोरदार झड़प हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि एसपी ने एएसपी को सबके सामने तमाचा जड़ दिया। इसके बाद सीएम सिक्योरिटी के एएसपी ने भी एसपी कुल्लू पर लात घूंसे बरसा दिए।
केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री भुंतर हवाई अड्डा पहुंचे थे। जैसे ही केंद्रीय मंत्री का काफिला हवाई अड्डा से बाहर निकलने लगा तो सड़क के किनारे फोरलेन प्रभावित किसान भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे। प्रभावित लोगों को देख नितिन गडकरी ने अपनी गाड़ी को रोका और खुद उतर कर उनसे मिलने पहुंच गए। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी अपने वाहन से उतरकर उन सभी लोगों से मिलने पहुंचे। इस दौरान प्रभावित लोगों ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर भी निराशा व्यक्त की तथा कहा कि उनकी मांगों पर लंबे समय से गौर नहीं किया जा रहा है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर गौर किया जाए। तभी अचानक मुख्यमंत्री की गाड़ी के पीछे की ओर सुरक्षाकर्मी व एसपी कुल्लू के बीच झड़प हो गई। मौके पर मौजूद लोगों और अधिकारियों ने इस बीच बचाव किया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
Leave Your Comment