प्रदेश में कॉलेजों में 1 जुलाई से परीक्षाएं शुरू करने का फैसला किया गया है। इसी बीच शिक्षा विभाग ने सभी कालेज प्रिंसीपल्स, शिक्षा विभाग से जुड़े तमाम स्टाफ और छात्रों को प्रमुखता से टीका लगाने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने जिला उपनिदेशकों को ऐसे कालेजों का चयन करने को कहा है, जहां 250 से 300 लोगों की वैक्सीनेशन हो सके। इसके चलते कॉलेजों में परीक्षाओं से पहले फाइनल ईयर के करीब 38 हजार छात्रों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी। टीका लगाने के बाद ही छात्र परीक्षाएं देने के लिए आएंगे। हालांकि, जो छात्र किसी कारणवश टीका नहीं लगा सकते है, उनके लिए छूट का भी प्रावधान है।
शिक्षा विभाग ने 26 जून एक बजे तक जिलों से शिक्षकों, गैर शिक्षकों और विद्यार्थियों की सूची भेजने को कहा है, जो वैक्सीनेशन के लिए पात्र हैं। इस काम के लिए एसएमसी व पीटीए का सहयोग लेने को भी कहा गया है। नेशनल हेल्थ मिशन के सहयोग से शिक्षा विभाग ने इसके लिए 28 और 29 जून का दिन तय किया है। इस दौरान स्कूल व कालेज के शिक्षक, गैर शिक्षक, पार्ट टाइम वॉटर कैरियर, मिड-डे मील वर्कर सहित अन्य श्रेणियों के सभी स्टाफ को वैक्सीन लगाई जाएगी। टीकाकरण के लिए स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे।
Leave Your Comment