महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव नीतू वर्मा इन दिनों जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के दौरे पर हैं। इस बीच देश में लगातार बढ़ती महंगाई को देखते हुए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव नीतू वर्मा ने विश्व में सबसे ऊंचाई पर बने डाकघर हिक्किम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है। पत्र के ज़रिये उन्होंने महंगाई से हो रही आम लोगों की परेशानियों का हवाला देते हुए महंगाई पर रोक लगाने की मांग की है।
नीतू वर्मा ने देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए हिक्किम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई से लोग परेशान हैं। कोरोना महामारी के दौर में लोगों पर महंगाई की मार से हर कोई त्रस्त है। केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में विफल रही है। ऐसे में लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से महंगाई कम कर अच्छे दिन लाने का वादा किया था। लेकिन, भाजपा की सरकार बनते ही सारे वादे ठंडे पड़ गए हैं।
Leave Your Comment