ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा ने दिल्ली सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। भाजपा का कहना है कि दिल्ली सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की जरूरत से चार गुना अधिक मांग की थी जिसके कारण कम से कम 12 राज्यों में जीवन रक्षक ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हुई।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर वार करते हुए कहा कि दूसरी लहर के दौरान जब संक्रमण के मामले चरम पर थे तब दिल्ली सरकार ने 1140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की थी जबकि वह 209 मीट्रिक टन का भी इस्तेमाल नहीं कर पाई थी। दिल्ली सरकार के फार्मूले के मुताबिक भी देखा जाए तो राज्य को 351 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी जबकि केंद्र सरकार के आकलन के मुताबिक जरूरत 209 मीट्रिक टन की थी।
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन दावों को खारिज करते है हुए कहा कि ''मेरा गुनाह-मैं अपने 2 करोड़ लोगों की साँसों के लिए लड़ा। जब आप चुनावी रैली कर रहे थे, मैं रात भर जग कर ऑक्सीजन का इंतज़ाम कर रहा था। लोगों को ऑक्सीजन दिलाने के लिए मैं लड़ा, गिड़गिड़ाया। लोगों ने ऑक्सीजन की कमी से अपनों को खोया है। उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है।''
Leave Your Comment