जिला कुल्लू के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पहाड़ों में भी लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा के लिए जल्द ही यूरोपियन देशों की तर्ज पर हिमाचल में भी रोप-वे केबल कार चलाई जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस विषय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ चर्चा की गई है और जल्द से जल्द इसके लिए संबंधित दस्तावेजों को पूरा करने के लिए कहा गया है। प्रदेश में रोप-वे केबल कार लगाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से भी पूरी मदद की जाएगी।
वहीं, अब दिल्ली से कुल्लू के सफर की दूरी भी कम हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली से लुधियाना और रोपड़ होते हुए एक्सप्रेस हाई-वे और कुल्लू तक फोरलेन जल्द बनेगा। यह कार्य दो साल के भीतर किया जाएगा जिसके बाद दिल्ली से कुल्लू तक का सफर मात्र सात घंटे में पूरा हो सकेगा।
इसके साथ ही, केंद्र सरकार जल्द ही फ्लेक्स इंजन पॉलिसी (Flex Engine Policy) लाने पर भी विचार कर रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि फ्लेक्स इंजन गाड़ियों के आने से लोग अपनी मर्जी से इसमें फ्यूल भरने की सुविधा ले सकेंगे। इथेनॉल के प्रयोग से जहां पर्यावरण सुरक्षित होगा तो वहीं लोगों के पैसे भी बचेंगे। इसके लिए भी जल्द सरकार फैसला लेने जा रही है।
Leave Your Comment