जिला मंडी के जोगिंद्रनगर में मां-बेटे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना जोगिंद्रनगर की पंचायत टिकरू के गांव चांदणी की है। जानकारी अनुसार आईटीआई में सेवारत अच्छर सिंह कि 38 वर्षीय पत्नी रज्जा देवी व नौ वर्षीय बेटा अभिषेक खेतों में काम करने के लिए निकले थे। बेटा अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरा जिसे बचाने के लिए मां ने भी छलांग लगा दी। बेहोशी की हालत में मां-बेटे को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। आसपास के लोगों को हादसे की जानकारी काफी समय बाद मिली। मां-बेटे की मौत से पूरा गांव स्तब्ध है।
Page Views:
280
Leave Your Comment