प्रदेश में 1 जुलाई से फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाओं के समय कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में 29 जून से सैनिटाइजेशन अभियान शुरू होगा। इसी दिन से कॉलेजों में शिक्षकों को भी बुलाना शुरू कर दिया जाएगा। शिक्षकों की देखरेख में सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा। कॉलेज प्रिंसिपलों को जरूरत के हिसाब से शिक्षकों को बुलाने के लिए कहा गया है।
उच्च शिक्षा निदेशालय ने परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। परीक्षाओं से पहले फाइनल ईयर के विद्यार्थियों सहित 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। और परीक्षाओं से 2 दिन पहले सभी कॉलेज परिसरों में सैनिटाइजेशन किया जाएगा।
Page Views:
321
Leave Your Comment