कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज किसान आंदोलन के सात महीने पूरे होने के मौके पर कहा कि वो आंदोलनकारी किसानों के साथ खड़े हैं। उन्होंने ट्वीट कर अन्नदाताओं के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘सीधी-सीधी बात है- हम सत्याग्रही अन्नदाता के साथ हैं।’’
गौरतलब है कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसान पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। वे इन तीनों कानूनों को रद्द करने और फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने के लिए एक नया कानून लाने की मांग कर रहे हैं। किसान आंदोलन को आज सात महीने पूरे होने के मौके पर किसानों देशभर में बड़ा आंदोलन कर रहे हैं। इसके तहत आंदोलनकारी किसान कृषि कानूनों के खिलाफ तमाम राज्यों के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों को ज्ञापन सौंप रहे हैं।
Leave Your Comment