नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर केंद्र सरकार से चल रही तनातनी के बीच ट्विटर ने अब एक और विवाद को जन्म दे दिया है। ट्विटर ने भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ कर अपनी वेबसाइट पर जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया है। सरकार की ओर से इसे बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।
यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर की तरफ से ऐसी हरकत की गई है। इससे पहले पिछले साल 12 नवंबर को भी ऐसा ही किया गया था। उस वक्त लद्दाख को चीन का हिस्सा बताया गया था जिसपर सरकार की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया के बाद ट्विटर ने लिखित तौर पर माफी मांगी थी। इस लिखित माफी में ट्विटर ने कहा था कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी।
ट्विटर की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर इस बात की मांग तेजी पकड़ने लगी है कि बार-बार भारत की संप्रभुत्ता और सम्मान से खिलवाड़ कर रहे ट्विटर को देश में प्रतिबंधित क्यों नहीं कर दिया जाता है। हालांकि, इस नए विवाद पर भारत सरकार की ओर से अब तक ट्विटर को कोई नोटिस जारी नहीं की गई है।
Leave Your Comment