हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 10वीं कक्षा के राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के विद्यार्थियों को अगली कक्षा के लिए पदोन्नत किया है। बोर्ड की ओर से घोषित यह रिजल्ट 90.47 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर 10वीं कक्षा की एसओएस परीक्षा में 10,034 विद्यार्थियों को पदोन्नत किया जाना था, लेकिन इसमें केवल 9078 को पात्र पाए जाने पर बोर्ड ने पदोन्नत किया है। इसके अलावा 919 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम आरएलडी और 20 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि अपने रिजल्ट से असंतुष्टविद्यार्थी एसओएस में आगामी होने वाली परीक्षा में अंक सुधार की परीक्षा के लिए पुन: आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान उन्हीं विद्यार्थियों को पदोन्नत किया गया है, जिनका रिकॉर्ड बोर्ड के पास था। पदोन्नत किए गए छात्रों में एडिशनल सब्जेक्ट, री-अपीयर और टीओसी के साथ सभी विषयों की परीक्षा देने के लिए आवेदनरत विद्यार्थियों को बोर्ड ने प्रमोट किया है।
Leave Your Comment