हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 22 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे राज्य मुख्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को शिक्षकों के परामर्श के लिए स्कूल आने की छूट मिल सकती है। कोचिंग सेंटरों को खोलने और शिक्षा, स्वास्थ्य विभागों में 4000 से ज्यादा पदों को भरने पर भी मंथन होगा। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों की समीक्षा भी की जाएगी। दो अगस्त से प्रस्तावित विधानसभा के मानसून सत्र में पेश किए जाने वाले विधेयकों के ड्राफ्ट पर भी चर्चा होगी। उधर, केंद्रीय सड़क एवं आधारभूत ढांचा फंड (सीआरआईएफ) में केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए 99.69 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। यह धनराशि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पहली किस्त के रूप में जारी की गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और उच्च मंत्रालय ने इस संबंध में हिमाचल सरकार को एक पत्र जारी किया है।
Leave Your Comment