देहरा : केन्द्रीय विद्यालय, नलेटी में ऑनलाइन माध्यम से शिक्षक दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन मनस्वी (कक्षा 12) ने किया। कार्यक्र्म के आरंभ में चंद्र प्रकाश मीना, स्नातकोत्तर शिक्षक (हिन्दी) ने समाज मे शिक्षक की भूमिका के विषय मे बताते हुए कहा कि शिक्षक का समाज के निर्माण में अत्यंत महत्त्वपूर्ण योगदान होता है। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कविता, विचार, भाषण तथा शायरी के माध्यम से अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम में जानवी ठाकुर (कक्षा 8) ने विचार, अनन्या (कक्षा 12) तथा आयुष शर्मा (कक्षा 11) ने भाषण, नियति (कक्षा 6) ने गीत, वंशिका मिन्हास (कक्षा 8) ने शायरी के माध्यम से शिक्षकों के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों ने अभिनय प्रदर्शन के माध्यम से अपने शिक्षकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में कक्षा 10 तथा 12 के विद्यार्थियों ने भी एक वीडियो के माध्यम से कोविड महामारी के दौर में भी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाने तथा नई-नई तकनीकों के इस्तेमाल करने के लिए अध्यापकों का धन्यवाद किया। कक्षा 8 की छात्रा यशिका ने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों से पहेलियाँ पूछकर उनका मनोरंजन किया। विद्यालय प्राचार्या स्वाति अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। प्राचार्या ने बच्चों को भी इतना सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर बधाई दी और बच्चों को उनके प्रथम शिक्षक उनके माता-पिता का भी धन्यवाद करने के लिए कहा तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Page Views:
118
Leave Your Comment