हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत कार्यालयों के सूचना बोर्ड पर पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की सूची लगानी अनिवार्य होगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के वितरण को सही ढंग से लागू करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य शुरू हो गया है। जिले के सभी पटवारियों, पंचायत सचिवों और नंबरदारों की कमेटी बनाकर सभी लाभार्थियों की जाँच पड़ताल के निर्देश दिए गए है। इससे पूर्व हमीरपुर में कुछ अपात्र लोगों द्वारा इस योजना के तहत आवेदन किया गया था,परन्तु जाँच में पाया गया की आवेदक इस योजना के लाभ के पात्र नहीं थे। ध्यान देने योग्य बात यह है कि अपात्र लोगों के पास अभी तक सरकार का 98.40 लाख रुपय फंसा है, जिसमें से करीब 42 लाख रुपये रिकवर हुए हैं। जिले के सभी पटवारियों और पंचायत सचिवों को फील्ड स्तर पर प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थियों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
Leave Your Comment