प्रदेश सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के अंतर्गत पंजीकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। प्रागपुर विकास खण्ड की घियोरी पंचायत प्रधान पूनम कुमारी ने बताया कि घियोरी पंचायत में अगर किसी व्यक्ति ने 70 वर्ष की आयु पूरी कर ली है ,साथ ही जो महिलाये 65 से 69 वर्ष की आयु वर्ग में आती है और उन्हें किसी भी प्रकार की पेंशन नही मिलती है वे आयकर की श्रेणी में नही आती हैं। ये सभी महिलाएं स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पात्र है। प्रधान पूनम कुमारी ने कहा कि ऐसे पात्र महिला , पुरूष पंचायत कार्यालय में अपना पंजीकरण करवाए , उन्होंने ने बताया कि कल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पंहुचाने के लिए इस प्रकार के पंजीकरण शिविर समय समय पर आयोजित करवाये जाएंगे।
Page Views:
128
Leave Your Comment