पुलिस थाना सदर में लोअर बाजार के चेतन पटियाल ने अपने पड़ोसी सौरभ के ख़िलाफ़ गाली गलौच व चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि सौरभ बीती शाम उसकी दुकान मिडल बाजार में आया और उसको गाली गलौज और बहस बाजी करके चला गया। लगभग 6:10 बजे सौरव ने उसे आवाज लगाकर दुकान से बाहर बुलाया।जब वह बाहर गया तो सौरभ ने अचानक उस के पेट पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसे चोट आई है। पुलिस ने 324, 504, 506 IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Page Views:
231
Leave Your Comment