बाल विकास परियोजना विभाग कुल्लू द्वारा आज यानि मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के समापन अवसर पर देवसदन में जिला स्तरीय अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की तथा वर्ष 2020-21 के दौरान जिला में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा अन्य विभागीय कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को इस योजना के साथ जोड़कर लाभार्थियों को शीघ्र लाभ पहुंचाने के लिए उनका समय पर पंजीकरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के दौरान भी कोरोना वाॅरियर के रूप में सराहनीय कार्य किया है। आंगनवाड़ी केवल मात्र एक विभाग ही नहीं है अपितु एक माईक्रो यूनिट के रूप में कार्य करते हुए , ग्राम स्तर तक सामाजिक कार्यों को संचालित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति, अंतरिक्ष, विज्ञान तथा समाज सेवा का क्षेत्र हो, महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी शक्ति का लोहा मनवाया है। अधिकार तथा कर्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं तथा महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए ताकि समाज में व्याप्त अत्याचारों तथा सामाजिक बुराईयों को जड़ से समाप्त किया जा सके। प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना के जिला समन्वयक नीरज शर्मा ने कुशलतापूर्वक मंच संचालन किया तथा विभागीय योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता पर आधारित एक शानदार तथा संदेशपूर्ण लघु नाटिका की भी प्रस्तुति दी।
Page Views:
154
Leave Your Comment