आगामी 12 सितम्बर को विधान सभा क्षेत्र पच्छाद के विकास खण्ड राजगढ़ की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भडोली में आयोजित किये जाने वाले जनमंच कार्यक्रम से पूर्व क्षेत्र की पंचायतो में प्री जनमंच गतिविधियां आयोजित की जा रही है। एसडीएम राजगढ़ सुरेन्द्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री डाॅ0 राजीव सैजल की अध्यक्षता में आयोजित किए जाने वाले इस जनमंच कार्यक्रम में कई पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत जदोल टपरोली व धनच मानवा में पूर्व जनमंच गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्री-जनमंच के दौरान लोगों की समस्याओं का निपटारा करने के साथ-साथ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की जा रही है। जनमंच में लोगों की समस्याओं का निपटारा उनके घर द्वारा पर करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र, लाइसेंस, उद्यान कार्ड, जमीन के इंतकाल सहित अन्य दस्तावेज मौके पर ही तैयार किए जाएंगे। उन्होंने इन पंचायतों के लोगों से जनमंच कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की।
Page Views:
257
Leave Your Comment