हिमाचल पथ परिवहन निगम देहरा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया ,इस बैठक में परिवहन मजदूर संघ, चालक परिचालक यूनियन, तकनीकी कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। यूनियन संघ ने राज्य स्तरीय परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति द्वारा कर्मचारियों की मांगे पूरी ना होने के कारण 09 -9 -2021 से यूनिटों में गेट मीटिंग व 14 -9 - 21 को एचआरटीसी मुख्यालय शिमला पर धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है। सभा में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों द्वारा चिंता व्यक्त करते हुए रोष प्रकट किया गया कि निगम प्रबंधन द्वारा संयुक्त समन्वय समिति द्वारा पूर्व में किए गए समझौतों पर अमल ना करना, जनवरी 2016 से 13% जीआर., डी ए 2019 से 4%, 5% जुलाई 2019 से, 6% 2021 से कुल डी ए 15%, 33 महीनों का नाइट ओवर टाइम, पेंशन ग्रेच्युटी, लीव एन कैश मैंट,जीपीएफ कई प्रकार के एरियर आदि कर्मचारियों के 500 करोड़ के वित्तीय लाभ भुगतान देय हैं। जिससे कर्मचारी अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। कर्मचारियों का वित्तीय बकाया राशि का भुगतान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कर्मचारिओं ने एचआरटीसी प्रबंधन से उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की है , निगम प्रबंधन को चेतावनी देते हुए संघ ने कहा की यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
Page Views:
178
Leave Your Comment