भारतीय राज्य पैन्शनर्ज महासंघ ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के कर्मचारियो व पेंशनरों के लिए महंगाई भते की 11% किस्तो का एक मुश्त भुगतान किये जाने की मांग की है। प्रेस को जारी बयान में संघ के प्रदेश महामंत्री इंदर पाल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गत 15 अगस्त को 6% भत्ता दिये जाने की घोषणा की थी। जिस पर कर्मचारियों और पेंशनरों ने आपति जताई थी , जिस कारण से सरकार ने अभी तक इस विषय में कोई भी अधिसूचना जारी नही की है । महासंघ सरकार से 11%भते को तुरंत जारी करने की मांग करता है । शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार ने संशोधित नये वेतनमान जारी कर दिये हैं । महासंघ ने मुख्यमंत्री से इसे प्रदेश में भी शीघ्र लागू किए जाने का आग्रह किया है । महासंघ का कहना है की यदि सरकार एक महीने में इसे लागू नही करती है तो पेंशनरों की सँयुक्त समिति सरकार के विरुद्ध जनअभियान शुरु करेगी।
Page Views:
147
Leave Your Comment