नम्बरदार जनकल्याण संघ अर्की की एक विशेष बैठक यूनियन अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में कुनिहार में संम्पन हुई। बैठक में नम्बरदारों ने अपनी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की व अपनी मांगों का एक प्रस्ताव बनाकर नायब तहसीलदार कुनिहार के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि प्रस्ताव के माध्यम से नम्बरदारों की कुछ मांगें पूरी करने का मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया गया जिसमें नम्बरदारों का प्रतिमाह मानदेय 5 हजार करना,राजस्व इक्कट्ठा करने के लिए फर्दवाच की मांग की गई मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि सभी उपायुक्तों को आदेश करे कि नम्बरदारों को हस्तलिखित फर्दवाच मुहैया करवाएं। साथ ही राजस्व सम्बन्धी शिनाख्त बारे हल्के में नम्बरदारों की उपस्थिति आवश्यक की जाए ताकि राजस्व सम्बन्धी खामियों को रोका जा सके। प्रस्ताव में मांग की गई है कि बहुत से नम्बरदारों को सनद नम्बरदारी प्रमाण पत्र नही मिला है उन्हें उपायुक्तों को आदेश कर सभी को सनद नम्बरदारी प्रमाण पत्र देने की मांग की गई है।साथ ही प्रस्ताव में हर तहसील में नम्बरदारों के लिए एक कक्ष आरक्षित करने की मांग की गई है जिसमे बैठकर नम्बरदार लोगों के काम कर सके।
Page Views:
152
Leave Your Comment