कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) सोलन द्वारा मंडी की स्थापना को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। संभवत: अक्तूबर माह से मंडी सुचारू रूप से कार्य करना शुरू कर देगी। इस संधर्व में इच्छुक आढ़तियों के आवेदन भी मंगाए जा रहे हैं। प्रदेश में पुष्प मंडी बनने से उत्पादकों को अब घर से ही अपनी फसल बेचने की सुविधा मिलेगी और उन्हें दिल्ली या फिर देश के अन्य जगहों पर अपने पुष्पों को भेजने की समस्या से भी निजात मिल पाएगी। सोलन सहित शिमला, कुल्लू व सिरमौर जिला में बड़ी मात्रा में पुष्प उत्पादन किया जाता है। हर वर्ष उत्पादकों द्वारा करोड़ों रुपए के पुष्प बेचे जाते हैं।
इससे पहले पुष्प उत्पाद को बेचने के लिए उत्पादकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था वे , अपने उत्पाद दिल्ली मंडी सहित अन्य जगहों पर भेजते रहते थे। इसके अलावा कोरोना काल में भी पुष्प उत्पादकों को काफी परेशानियों उठानी पढ़ी। लेकिन अब प्रदेश की पहली पुष्प मंडी की स्थापना सोलन जिला के परवाणू में होगी और कृषि उपज मंडी समिति सोलन द्वारा इस पुष्प मंडी की स्थापना को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
Page Views:
192
Leave Your Comment