भारतीय मजदूर संघ की कुल्लू इकाई द्वारा गुरुवार को उपायुक्त कुल्लू के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया और इस दौरान उपायुक्त के माध्यम से केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भी भेजा गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौर में जहां बड़े पैमाने पर औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार प्रभावित हुआ है, वहीं दिहाड़ी दार मजदूरों को दो वक्त की रोज़ी-रोटी के भी लाले पड़ गए हैं । एक तरफ जहां महंगाई आसमान छू रही है, वहीं लोगों की पहुंच से जरूरी खाद्य सामग्री भी दूर होती जा रही है। संघ के उपाध्यक्ष वेद राम ने बताया कि उपायुक्त के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजे गए ज्ञापन में उन्होंने आठ मांगे की है, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले यह मांग की गई है कि उत्पादन करता द्वारा प्रत्येक वस्तु की लागत मूल्य की घोषणा को अनिवार्य करने का कानून बनाकर इसे लागू किया जाए। संघ ने दूसरी मांग की है कि आवश्यक वस्तुओं एवं पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों की बढ़ोतरी पर अंकुश लगाया जाए। उन्होंने केंद्र सरकार से महंगाई को कम करने और जनता को राहत देने पर ज़ोर दिया।
Page Views:
131
Leave Your Comment