हिमाचल एकता मंच द्वारा ज़िला कुल्लू के सोयल में जमदग्नि ऋषि के प्रांगण में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में आंगनबाड़ी वर्कर ,आशा वर्कर महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह युवक मंडल तथा साथ ही समाजसेवियों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। गांव की सभी महिलाओं ने हिमाचल एकता मंच की टीम तथा समाजसेवी मान चंद ठाकुर, तीर्थ राम ठाकुर और वीना देवी का स्वागत किया। इस सम्मान समारोह में कोरोना काल अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए योग्य पात्रों को सम्मानित किया गया। चैयरमैन दीप लाल भारद्वाज ने कहा कि यह मंच पूरे हिमाचल में इस तरह के कार्यक्रम कर रहा है। पिछली साल भी पूरे हिमाचल में समाजसेवी, डॉक्टर, पुलिस , पत्रकारों को कोरोना योद्धा सेवा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह का प्रयास जारी रहेगा ।
Page Views:
143
Leave Your Comment