हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू के हटते ही प्रयटकों का सैलाब उमड़ आया है। प्रदेश में दो सप्ताह के अंदर 2 लाख 57 हजार वाहनों ने प्रवेश किया है। राज्य पुलिस मुख्यालय के अनुसार प्रदेश में अन्य राज्यों से औसतन रोजाना 18,370 वाहन प्रदेश में पहुंच रहे हैं जिससे सड़कों में यातायात जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। हिमाचल में बीते 14 जून से कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें हट गई थी। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के कारण रोक हटाई गई थी। दो सप्ताह के भीतर 2,57,179 वाहनों ने प्रवेश किया है। इनमें से 1,31, 216 वाहन बीते 13 से 20 जून और 1,25,963 वाहनों ने 20 से 27 जून के बीच प्रवेश किया है।
Page Views:
505
Leave Your Comment