हिमालय की गोद में 18570 फीट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र स्थल श्रीखंड महादेव की यात्रा इस वर्ष भी नहीं होगी। कोरोना के चलते इस साल भी यह यात्रा स्थगित कर दी गई है। सरकार और प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इस संदर्भ में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने अपील की है कि लोग चोरी छिपे यात्रा न करें इसमें जान का खतरा हो सकता है। कोरोना महामारी के चलते लोग सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें और जिला प्रशासन का सहयोग करें।
दुनिया की सबसे दुर्गम यात्राओं में से एक श्रीखंड महादेव की यह यात्रा 15 जुलाई से 25 जुलाई तक हर वर्ष होती है। हालांकि कुछ समय से श्रीखंड महादेव की यात्रा पर भक्त चोरी छिपे जा रहे हैं। ऐसे में अब प्रशासन की ओर से बेस कैंप सिंहगाड में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है। हर वर्ष इस यात्रा में कई मौत भी होती हैं, इस लिहाज से भी बिना अनुमति के यात्रा पर जाने की पांबदी लगा दी है। इस दौरान कोई भी श्रद्धालु यात्रा पर जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Leave Your Comment