हिमाचल के जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल में एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहां एक अज्ञात मां ने बच्ची को जन्म देने के बाद खेत में गोबर के ढेर के पास फेंक दिया। पुलिस ने सूचना मिलते ही बच्ची को बचाने के बाद ईलाज के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रोनहाट उपतहसील की शंखोली पंचायत के कमियारा (खड़काह) नामक स्थान पर मंगलवार सुबह जब एक व्यक्ति अपने खेत में काम करने गया तो उसने देखा कि गोबर के ढेर से कुछ अजीब आवाज निकल रही है। नजदीक जाने पर व्यक्ति ने पाया कि आवाज एक नवजात शिशु की है। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची और नवजात शिशु को प्राथमिक उपचार देने के बाद आगामी ईलाज और देखभाल के लिए 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल शिलाई पहुंचाया गया। पुलिस गहराई से मामले की छानबीन कर रही है और नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद उसे लावारिस छोड़ने वाली मां का भी जल्द पता लगाया जाएगा।
Leave Your Comment