कुल्लू जिला मुख्यालय के पास हनुमान बाग में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। घटना रविवार देर रात को पेश आई है। जानकारी अनुसार DPRO कार्यालय कुल्लू के एक कर्मचारी ने अपनी पत्नी की पीटकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान चंद्रिका 40 निवासी मंगलौर, तहसील बंजार, जिला कुल्लू कुल्लू के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक उक्त कर्मचारी अपनी पत्नी के साथ कुल्लू के हनुमान बाग में रहता था। इस दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मारपीट हो गई। और पति ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर करवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
Page Views:
227
Leave Your Comment